यूपी में बड़ा पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कानपुर समेत 8 जिलों के DM बदले

UP IAS Transfer, लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात यूपी की योगी सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 8 जिलों के डीएम भी शामिल है। जिन जिलाधिकारियों का तबादला हुआ है उसमें कानपुर के डीएम विशाख को अलीगढ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह लंबे समय से यहां तैनात थे। जबकि उनकी जगह गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर भेजा गया है।

विशाख बने अलीगढ़ के नए डीएम

वहीं बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत के जिलाधिकारी बनाया गया है, अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद भेज दिया गया है। जबकि फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। इसी तरह रामपुर के डीएम रवीन्द्र कुमार मंदर को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के जिलाधिकारी अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया। वहीं श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद को डीएम अमेठी बनाया गया है। जबकि राज्य संपत्ति अधिकारी वीके सिंह को फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

विश्वासघात का आज बना नया कीर्तिमान, जानें बिहार के सियासी घटनाक्रम पर क्या कुछे बोले अखिलेश…

इन अफसरों का भी हुई तबादला

गाजियाबाद और रामपुर के जिलाधिकारियों को चुनाव आयोग में तैनाती की मानक तीन साल की अवधि के तहत वहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मणिकानंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा विभाग में कई आईएएस को इधर से उधर किया गया है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IAS TransferIas transfer in upIAS transfer listtransfer of IAS officersUP government transfer listYogi governmentआईएएस अधिकारियों के तबादलेआईएएस ट्रांसफरयोगी सरकार
Comments (0)
Add Comment