UP elections: राजा भैया को सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने दीं गालियां! वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई। इसी बीच प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने उस कैंडिडेट को मैदान में उतारा है, जो कभी राजा भैया का ही करीबी माना जाता था. लेकिन अब सपा का टिकट मिलते ही गुलशन यादव राजा भैया के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं.

ये भी पढ़़ें..TV की संस्कारी बहू का बोल्ड Video हुआ वायरल, हवा में उड़ गई ड्रेस और फिर…

हालांकि, इसी बोली की वजह से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. गुलशन यादव पर एक सभा के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड गाइडलाइन का पालन न करने समेत राजा भैया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में चर्चा में बने रहने के लिए गुलशन यादव अभद्र भाषा का प्रयोग कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं. वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी लगातार राजा साहेब बोलकर राजा भैया पर निशाना साधते दिखते हैं और उन पर कई तरह के आरोप लगाते हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा प्रत्याशी गुलशन यादव मंच से राजा भैया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके ऊपर जमकर निशाना साध रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल सुना जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही राजा भैया के समर्थकों में आक्रोश फैल गया. जिसके बाद वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने कुंडा थाने में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरोगा की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने, अभद्र टिप्पणी करने और आचार संहिता के उल्लंघन करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कौन हैं कुंडा के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी माने जाते थे, लेकिन चार साल पहले राजा भैया और गुलशन के बीच दूरियां बढ़ गईं. राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को सपा ने चुनाव में उतारा है. गुलशन मानिकपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे है. गुलशन के ऊपर प्रतापगढ़ में हत्या, लूट, चोरी, बलवा के 21 मुकदमे भी दर्ज है. कुंडा के चर्चित सीओ जियाउल हक की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जिसमें गुलशन यादव हत्या के आरोपी बनाए गए थे.

बता दें कि प्रतापगढ़ जिले और खासकर कुंडा विधानसभा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह यानी राजा भैया का वर्चस्व रहा है. वह वर्ष 1993 से ही यहां निर्दलीय चुनाव लड़ते आ रहे हैं. पिछले 15 वर्षों से सपा ने राजा भैया के खिलाफ अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.

भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Gulshan YadavGulshan Yadav NewsGulshan Yadav Viral VideoKunda vidha sabha seatpratapgarh newsraja bhaiyaSamajwadi PartySP Candidate Gulshan Yadavup assembly elections 2022गुलशन यादवगुलशन यादव बनाम राजा भैया
Comments (0)
Add Comment