चार्ज संभालते ही एक्शन में DGP मुकुल गोयल…

IPS मुकुल गोयल सीधे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लोक भवन पहुंचे...

1987 बैच के IPS मुकुल गोयल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) का चार्ज संभाल लिया। लखनऊ स्थित पहुंचे IPS मुकुल गोयल सीधे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लोक भवन पहुंचे। इसके बाद DGP मुख्यालय में पदभार संभाला।

ये भी पढ़ें..हिमाचल पुलिस का एक और थप्पड़ कांड, अब शिमला में टूरिस्ट को पीटा…

पुलिस का प्रमुख काम क्राइम को कंट्रोल करना

इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रमुख काम क्राइम को कंट्रोल करना है। छोटे-छोटे अपराधों को नजर अंदाज न किया जाए। छोटे अपराधियों पर भी कार्रवाई हो। पुलिस कार्य में तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है। सभी अधिकारी फील्ड में जाएं। अधिकारी ज्यादा से ज्यादा जनता से मिलें।

प्रदेश सरकार ने बीते बुधवार को IPS मुकुल गोयल (DGP) को प्रदेश के डीजीपी पद पर नियुक्त किया था। साल 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन के पद पर तैनात थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार की दोपहर बाद उन्हें अपने प्रदेश काडर में लौटने के लिए बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया।

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर होगा प्रशासनिक फेरबदल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उनको बीएसएफ से रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया गया। निवर्तमान DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने मंगलवार को भी चार्ज छोड़कर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को सौंप दिया है।

मुकुल गोयल को विधानसभा चुनाव में पूर्व DGP पद की जिम्मेदारी सौंपकर यूपी सरकार ने उन पर भरोसा जताया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। खासकर कई डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकते है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

hindi newsIPSMukul Goyal DGPup DGPup newsUP policeUttar Pradesh newsआईपीएसउत्तर प्रदेश समाचारमुकुल गोयल डीजीपीयूपी डीजीपीयूपी न्यूजयूपी पुलिस
Comments (0)
Add Comment