कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर गरमाई सियासत

नई दिल्ली — जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और 9 अन्य लोगों पर दिल्ली सरकार ने राजद्रोह के 4 साल पुराने एक मामले में मुकदमा चलाने के लिए पुलिस को मंजूरी दे दी।जिसके बाद से सियासत गरमा गई।इसी बीच भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जनता के दबाव के कारण दिल्ली सरकार को कन्हैया कुमार और 9 अन्य के खिलाफ जेएनयू राजद्रोह के मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी देनी पड़ी।

जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा कि जनता के दबाव में आखिरकार दिल्ली सरकार को जेएनयू मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए मजबूर होना पड़ा। 3 साल तक अरविंद केजरीवाल इसे टालते रहे लेकिन उन्हें जनता के सामने झुकना पड़ा।

वहीं आप विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार के विधि विभाग ने उचित विचार-विमर्श के बाद गृह विभाग को इस मामले में अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 20 फरवरी को मंजूरी प्रदान की।

Comments (0)
Add Comment