सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

जालौन–जालौन में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर दूध लेकर जा रही एक लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-भाजपा विधायक ने नेपाल पर की अप्पतिजनक टिपण्णी, कह डाला ये…

हादसे को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने एकत्रित होकर जालौन-औरैया मार्ग पर जाम लगा लिया और वहां से आने जाने ट्रकों को रोकर पथराव किया। पथराव और हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को कई घंटे तक समझाते रहे इस हुये पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुयी, बाद में कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका।

घटना कुठौद थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि एक लोडर दूध लेकर कुठौंद की तरफ जा रही थी। उसी दौरान हमीरपुर के रहने वाले लोकनाथ कुशवाहा अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह से शिरकत करके बाइक से वापिस लौट रहे थे। उसी दौरान कुठौंद के पास दूध भरी लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे लोकनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मृतक के रिश्तेदारों को मिली तो वह ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित होकर जाम लगाकर पथराव किया और मुआबजे की मांग की।

सूचना मिलते ही कुठौन्द पुलिस के साथ जालौन और सिरसाकलार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगाये लोग मुआबजे की मांग करते रहे। बाद में जालौन के क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम पहुंचे जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इस मामले में सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक ,जालौन)

accidentdeathvillagers made a blockadeyoung man
Comments (0)
Add Comment