इन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका में मचाया गदर, जानिए किस खिलाड़ी का इंडिया टीम से कटा पत्ता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भरी पड़ गए।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भरी पड़ गए। बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाई । उसके जवाब में जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 197 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान मोहम्मद शमी ने गदर मचाते हुए 16 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट झटके।  इसके अलावा भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए पूरी साउथ अफ्रीका टीम को धरासाई कर दिया।

इन गेंदाबोजों की वजह से खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर:

भारतीय टीम के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका करियर पूरी तरह से खत्म होता नजर आ रहा है। भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज टीम में लोगों की पहली पसंद बन गए है। इस वजह है दिग्गज खिलाड़ी ईशांत शर्मा का करियर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। बता दें कि ईशांत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किया गया है।

खराब परफॉर्मेंस की वजह से बाहर हुए ईशांत:

सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत खराब चल रहा है। बतौर खिलाड़ी ईशांत 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किया हैं। ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी।  अब तक ईशांत 80 वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 115 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। वही टी20 क्रिकेट में ईशांत इतने सफल नहीं रहे। आपको बता दें कि ईशांत शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया गया है। वही अब ये साफ हो गया है कि टीम में अब उनकी जगह नहीं है।

 

 

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

indian cricket teamIshant SharmaJasprit Bumrahmohammed shamiplaying 11Shardul ThakurSirajteam indiaसाउथ अफ्रीका
Comments (0)
Add Comment