दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर ‘विराट जीत’

इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जिसे भारतीय गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-दक्षिण अफ्रीका के बुधवार को मोहली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से विराट जीत दर्ज की। इस जीत के नायक बने कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद 72 रन बनाए।

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।अब तीसरा और अंतिम मैच 22 सितम्बर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।बता दें कि धर्मशाला में बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच धुल गया था। यहां तक कि घनघोर बारिश ने धर्मशाला में टॉस भी नहीं होने नहीं दिया था लेकिन मौसम विभाग ने मोहाली मैच के लिए पहले ही ‘क्लीन चिट’ दे दी थी।इस जीत के साथ ही कोहल ने एक और विराट उलब्धि हासिल की कोहली ने टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जिसे भारतीय गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। वहीं भारत ने कप्तान विराट की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया।

‘मैन ऑफ द मैच’ विराट ने 52 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की मैच विजयी पारी खेली। इसके अलावा धवन (40) रोहित शर्मा (12) अय्यर ने नाबाद 16 रन बनाए। हालांकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक और मौका गंवाया दिया और वह महज 5 गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए। भारत की तरफ से चाहर ने 2 विकेट लिए जबकि सैनी, जडेजा और पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रन पर रोक दिया।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए। इसके अलावा तेम्बा बावुमा अपने पदार्पण ट्वंटी-20 मैच में अर्धशतक बनाने से मात्र 1 रन से चूक गए। बावुमा ने 43 गेंदों पर 49 रन में 3 चौके और 1 छक्का लगाया।

cricketIndia-South AfricaMohalinewssecond T20 match
Comments (0)
Add Comment