डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार, पिंक बॉल से की प्रैक्टिस

ईडन गार्डन में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंदें भी तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क — कोलकाता में 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार है। ईडन गार्डन में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंदें भी तैयार हो चुकी हैं।

इस गेंद को तैयार करने वाली कंपनी एसजी ने बताया कि पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अब तक 120 गेंदों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड (BCCI) को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इन्हीं गेंदों में से कुछ गेंदों का इस्तेमाल इंदौर में नेट प्रैक्टिस के लिए भी इस्तेमाल की गई थी। एसजी कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर पारस आनंद ने कि माने तो एक पिंक बॉल बनाने में 7-8 दिन लगते हैं।

Comments (0)
Add Comment