इंग्लैंड फतह के लिए टीम इंडिया ने घटाया बैट का ‘वजन’,इस टीम से मिला आइडिया !

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा साख की लड़ाई की तरह है. करोड़ों भारतीय फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं कि इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड फतहकर इतिहास रचेगी.

वैसे इतिहास रचने के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. नेट्स पर प्रैक्टिस के साथ-साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने बल्लों में भी बड़ा बदलाव किया है

दरअसल भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में रन बनाने के लिए अपने बल्लों का वजन हल्का करा लिया है. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन 1163 ग्राम के बल्ले से खेलते हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले उन्होंने मेरठ जाकर अपने बल्लों का वजन कम कराया है.धवन ने अपने बल्ले का वजन 20 ग्राम कम कराया है और अब वो इंग्लैंड में 1143 ग्राम के बल्ले से खेलेंगे. शिखर धवन के अलावा इंग्लैंड जाने से पहले दिनेश कार्तिक और के एल राहुल ने भी अपने बल्लों का वजन कम कराया है.

पाकिस्तान से मिला आइडिया…

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले बल्लों का वजन कम करवाने की बेहद खास वजह है. दरअसल, इंग्लैंड में गेंद तेजी से निकलती है और साथ में वो स्विंग भी होती है. जिस पर काबू पाने के लिए हल्के बल्ले बेहद जरूरी हैं.अभी हाल ही में पाकिस्तानी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे जिसकी वजह उनके भारी बल्ले ही थे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस बात को नोटिस किया और अपने बल्लों में बदलाव किए.

Comments (0)
Add Comment