रेलवे स्टेशन पर मिली खामियां, स्टेशन अधीक्षक को लगाई कड़ी फटकार

फर्रुखाबाद–कायमगंज रेलवे स्टेशन पर खामिया मिलने पर स्टेशन अधिक्षक को कडी फटकार लगाई व स्टेशन पर बने दिव्यांग सौचालय की सीट ऊंची होने पर हिदायद दी।

शनिवार को दोपहर एडीआरएम अनिल बाष्णों य स्टेशन ट्रेन से कायमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे उन्होने स्टेशन अधिक्षक विमल कुमार वर्मा पाँइटस मैन राज वे टी सीएस जगेन्द्र सिह के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। गंदा शौचालय देखते ही एडीआरएम का रुख सख्त हो गया। साथ मे चल रहे स्टेशन अधिक्षक को हिदायत देते हुये कहा कि दिव्यांग के लिए इतनी ऊँची सीट लगाने की क्या आवश्यकता थी। इसको जल्द से जल्द ठीक कराए। स्टेशन के बहार काफी सख्या मे खडे ई. रिक्शा को देखकर स्टेशन अधीक्षक से कहा कि यह ई. रिक्शे स्टेशन के सामने नही खडे होना चाहिये।

डीजल भन्डार वाई फाई केवल 2005 से खड़ी जुगाड को देखकर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक विमल कुमार वर्मा से कहा इसको तत्काल कबाडे में बिकवाया जाये। यह जगह घेर रखी है। वाई फाई केबल स्टेशन के प्लेटफार्म पर पड़ी हुई थी उसको सही करवाने के निर्देश दिये।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

station superintendent
Comments (0)
Add Comment