एक दिन के लिए ‘सीएम’ बनेंगी सृष्टी , चल रही तैयारियां

अपनी अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म नायक तो जरुर देखी होगी जिसमें अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनाया गया था। वहीं फिल्मी कहानी अब रियल लाइफ में देखने को मिलेगी। Srishti Goswami

ये भी पढ़ें..चरित्रहीन महिलाओं की होती हैं ये निशानियां! आप भी जान लें…

सृष्टी गोस्वामी बनेगी एक दिन की सीएम

दरअसल देश भर में 24 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार की रहने वाली सृष्टी गोस्वामी (Srishti Goswami) को एक दिन की मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। इस बात की मंजूरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद दी है।

बता दें कि उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री होंगी।

एक दिन की सीएम विकास कार्यों की करेंगी समीक्षा

एक दिन की सीएम रहते हुए सृष्टी सूबे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे।

विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बैठक आयोजित की जाएगी। सृष्टि को एक दिन के लिए इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की बात पर उसके माता-पिता काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

News in haridwarSrishti GoswamiValor mejoradoअनिल कपूरउत्तराखंड की सीएमएक दिन की सीएमएक दिन की सीएम बनेगी Srishti Goswamiफिल्म नायक
Comments (0)
Add Comment