सपा नेता का बयान,-‘जातिगत जनगणना के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई’

लखनऊ–आज समाजवादी पार्टी की ओर से नियम 56 के तहत विधानमंडल के कार्य स्थगन का प्रस्ताव सौंपा गया है। सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार को जातिगत जनगणना कराकर लाभार्थियों को आरक्षण का लाभ देना चाहिए।

बेरोजगारी के सवाल को लेकर आज एक बार फिर सपा भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार पिछली सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नही भर पाई है।यही कारण है की किसान,नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश है।

सरकार चाहती है की यदि सदन बाधित होता है तो इसका ठीकरा विपक्ष पर फोङ दिया जाये।मगर हम हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं।जिससे सदन में सरकार को बेरोजगारी के आकंङो पर जवाब देना पङें।अभी तक जितने भी इन्वेस्टर्स समिट यूपी में हुये हैं, उससे कितना निवेश और कितने लोगों को रोजगार मिला है।ये सरकार को बताना चाहिए।

SP leader's statement
Comments (0)
Add Comment