सपा नेता रामगोविंद चौधरी को हुआ कोरोना, PGI में भर्ती

नेता प्रतिपक्ष के सम्पर्क में आए नेताओं की होगी जांच...

लखनऊः उत्तर प्रदेश कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें..विधायक के इस कारनामे से नाराज अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला

बता दें कि रामगोविंद चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। कल रामगोविंद चौधरी मेदांता में हुए थे भर्ती जिसके बाद आज उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया गया। वहीं रामगोविंद चौधारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आऩे के बाद सपा हलचल मच गई है। वहीं अब चौधारी के सम्पर्क में आए सभी सपा नेताओं की जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी में रविवार को 596 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 626 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 10995 हो गई है। डिस्चार्ज मरीजों का प्रतिशत 62.01 हो गया है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,731 तक जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें..मिशन 2022 के लिए शिवपाल सिंह यादव ने लिया बड़ा फैसला

Ramgovind Chaudhary became CoronaRamgovind Chaudhary Ramgovind Chaudhary admitted to PGISSamajwadi PartySP leaderरामगोविंद चौधरी को हुआ कोरोनारामगोविंद चौधरी रामगोविंद चौधरी PGI में भर्तीसपासपा नेतासमाजवादी पार्टी
Comments (0)
Add Comment