अब फ्लाइट में ले सकेंगे शराब और नॉनवेज का मजा, नए नियम जारी

सरकार ने हवाई यात्राओं के Standard Operating Procedure (SOP) में किया बदलाव

हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आप फ्लाइट में शराब, नॉन-वेज फूड का भी आनंद ले सकते हैं. अब तक ये सेवाएं हवाई यात्रियों को नहीं मिलती थीं. लेकिन सरकार ने हवाई यात्राओं के SOP में बदलाव किया है.

ये भी पढ़ें..बलिया पत्रकार मर्डर केसः मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अभी भी 2 फरार

यात्रियों को प्री-पैक्ड फूड, ड्रिंक्स वगैरह मिलेगा

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान हवाई यात्राओं पर रोक थी. दोबारा जब सेवाएं शुरू हुईं तो कई प्रतिबंध लगाए गए. नए SOP में घरेलू एयरलाइंस अब यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को प्री-पैक्ड फूड, ड्रिंक्स वगैरह दे पाएंगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री अब शराब और हॉट मील्स का मजा ले सकेंगे. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग-अलग SOP जारी किया गया है.

घरेलू उड़ानों के लिए नया SOP

– नए SOP के बाद एयरलाइंस प्री-पैक्ड स्नैक्स/मील्स/ड्रिंक्स यात्रियों को परोसा जा सकेगा.
– खाने पीने चीजें सिर्फ डिस्पोजेबल प्लेट, कटलरी और ग्लास में दी जाएंगी, जिसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते.

– क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने (gloves) बदलने होंगे.

– इस दौरान यात्री ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट का आनंद भी ले सकते हैं.
– सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा.

– अबतक यात्रियों के लिए ‘मील सर्विसेज’ नहीं थीं. पानी की बोतलें या तो गैलरी एरिया में या फिर सीट के पास ही दी जाती थीं. यात्री फ्लाइट के अंदर कुछ भी नहीं खा सकते थे.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नया SOP

– बोर्डिंग से पहले प्री-पैक्ड फूड नहीं दे सकते थे, चाय, कॉफी तक की मनाही थी.

– क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने (gloves) बदलने होंगे.

– सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा.

– अब फ्लाइट में हॉट मील्स और ड्रिंक्स की मंजूरी है, सीमित मात्रा में शराब का सेवन भी कर सकेंगे.

– शराब को भी डिस्पोजेबल कंटेनर में ही देना होगा.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

air passengerairlinesalcoholflightravelएयरलाइंस
Comments (0)
Add Comment