खनन माफियाओं का पुलिस पर हमला, दारोगा घायल

सोनभद्रः सूबे की योगी सरकार अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कड़े से कड़े नियम भले ही बना रही हो लेकिन खनन माफिया पुलिस और वन विभाग की सह पर प्रतिबंधित क्षेत्र (कैमूर वन्य जीव प्रभाग) से बालू का अवैध खनन और परिवहन करते है।

ये भी पढ़ें..गड़े की खबर पर पहुंची 100 डायल पुलिस पर हमला ,एक सिपाही घायल

दबिश देने गई थी वन विभाग की टीम

इसी कड़ी में शनिवार को वन विभाग की जब मुखबिर कि सूचना पर कैमूर वन्य जीव प्रभाग के गुरमा रेंज के रेडिया गांव में सोन नदी से अवैध बालू खनन व परिवहन पर कार्रवाई करने पहुची वन टीम पर खनन माफियाओं ने असलहा के बल पर बालू लदी ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन वन कर्मियो से मारपीट किया जिसमें वन दरोगा और वन रक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए , जिसके बाद खनन माफिया भाग खड़े हुए।

खनन माफियाओं की फिलाफ मामला दर्ज…

मौके पर पहुचे क्षेत्रीय वनाधिकारी ने एक टीपर (मिनी ट्रक) , एक मारुति जेन कार को पकड़ के वन कार्यालय लाये जहां वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। इस घटना को लेकर घायल वन दरोगा ने चोपन पुलिस को माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इसके साथ ही खनन माफिया के घर पर वन विभाग द्वारा सर्च वारण्ट चस्पा किया गया है। वही वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे भंडारण किये गए बालू को टीपर में लदा कर वन कार्यालय ले जाया गया है।

वन रक्षक को भी आई चोट…

उधर घायल वन दरोगा जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि रात में मुखबिर खास से सूचना मिली कि रेडिया गांव में सोन नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुच कर कार्रवाई की जा रही थी कि इस दौरान खनन माफियाओं ने पहुंच कर हमला कर दिया और असलहे के दम पर टीपर को छोडाने का प्रयास किया था। हमले में वन रक्षक को चोट आई है।

ये भी पढ़ें..अधेड़ की गला काटकर नृशंस हत्या, बस इतना सा था विवाद…

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Attack inspectormining mafiasonbhadra newsखनन माफियादारोगा पर हमलासोनभद्र न्यूज
Comments (0)
Add Comment