अधेड़ की गला काटकर नृशंस हत्या, बस इतना सा था विवाद…

बेटा खेत पर गया तो होश उड़ गये.

खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ की शनिवार रात किसी समय भूमि विवाद को लेकर हमलावरों ने धारदार हथियार से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब इतने दिन रहेगा लॉकडाउन

रविवार सुबह लगभग अधेड़ के न आने पर बेटा खेत पर गया तो चारपाई पर खून से लथपथ पिता के शव को देख शोर मचाता घर पहुंचा। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर चाचा सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

बेटा खेत पर गया तो होश उड़ गये-

खैरीघाट थाने के अलीनगर गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंदर पुत्र लालबहादुर का अपने ही सगे भाई शत्रोघन से भूमि को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। राम चंदर शनिवार देर रात भोजन के बाद गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर स्थित खेत पर रखवाली को चला गया। रविवार सूबह आठ बज जाने पर भी जब राम चंदर घरयनही आया तो उसका बेटा भिक्खू खेत पर गया तो उसके होश उड़ गये। उसके पिता की चारपाई पर खून से लथपथ शव पड़ा था। पिता की गला काटकर नृशंस हत्या की गयी थी। भिक्खु रोता बिलखता घर की ओर दौड़ पड़ा। जैसे ही परिजनों को हत्या की वारदात की जानकारी हुई घर के सभी लोग रोते बिलखते खेत की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई।

भूमि विवाद में पिता की हत्या का आरोप-

जानकारी मिलते ही एसएचओ पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गये। कुछ समय बाद एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ महसी शंकर प्रसाद फील्ड यूनिट के साथ पहुंच गये। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे विक्रम प्रसाद ने अपने चाचा शत्रोघन व चचेरे भाईयों पर भूमि विवाद में पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तीन नामजद सहित चार के विरूद्ध हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bhraichbloodcotdead bodyfamilyfarmermurderOld manson
Comments (0)
Add Comment