बहराइच: एक ही परिवार के छह लोग कोरोना से हुये संक्रमित, मचा हड़कंप

बहराइच–शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा निवासी एक ही परिवार के चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चारो लोग पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित वृद्ध के परिवारिक सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें-हाटस्पॉट का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, बेवजह बाहर निकलने पर होगी ये कार्यवाही…

चार और कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कुल संख्या 121 पहुंच गई है। सभी कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चित्तौरा स्थित कोविड लेवल-1 अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। मोहल्ले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा निवासी एक वृद्ध 11 जून को कोरोना संक्रमित निकला था। मोहल्ले को प्रशासन द्वारा 13 जून को हॉटस्पाट बना दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्ध के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा था। तीन दिन पूर्व आई जांच रिपोर्ट में वृद्ध की पुत्री भी कोरोना संक्रमित मिली थी। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा।

सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान से रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी गई। जिसमें वृद्ध के परिवार के चार और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानूनगोपुरा मोहल्ले में पहुंचकर सभी कोरोना संक्रमितों को चित्तौरा स्थित कोविड लेवल-1 अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

CoronahotspotinfectedSix people belonging to the same family
Comments (0)
Add Comment