सिद्धारमैया बनेंगे कर्नाटक नए मुख्यमंत्री, डिप्‍टी CM के साथ डीके शिवकुमार बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष

कर्नाटक के नए सीएम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक के सीएम के रूप में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। जबकि डिप्‍टी CM के साथ डीके शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 मई को बेंगलुरु होगा। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी फैसले के बारे में जानकारी दी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ​सिद्धारमैया (siddaramaiah) सरकार में सिर्फ एक उपमुख्यमंत्री सीएम होगा, ​डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। सिद्धारमैया अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे। 20 मई को बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में नई कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण होगा।

ये भी पढ़ें..मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू और एसपी सिंह बघेल की कानून मंत्रालय से छुट्टी

20 मई को होगा शपथ ग्रहण

सिद्धारमैया 20 मई को सिद्धारमैया सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम भी लगभग तय हो चुके हैं। बस कांग्रेस आलाकमान की मुहर लगनी बाकी है। इस शपथ ग्रहण समरोह में पूरा गांधी परिवार शामिल होगा। इसी के साथ कांग्रेस अपने शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इस जीत के साथ कांग्रेस की नजर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर है।

बता दें कि शाम को बंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा विधानपरिषद सदस्य और सांसद भी शामिल होंगे। रणदीप सुरजेवाला शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Karnataka Chief MinisterShivakumarsiddaramaiahडिप्‍टी CM के साथ डीके शिवकुमारसिद्धारमैया बनेंगे कर्नाटक नए मुख्यमंत्री
Comments (0)
Add Comment