वोट न देने को लेकर दबंगों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद से ग्रामीण इलाकों में चुनावी रंजिश को लेकर लगातार मारपीट की खबरें सामने आ रही है ताजा मामला जनपद श्रावस्ती का है । जहां प्रधान पति ने वोट न देने को लेकर अपने समर्थकों संग मिलकर ग्रामीणों से मारपीट की

ये भी पढ़ें..बंद कमरे में विवाहित बहन के साथ आपत्तिजनक हालत था भाई, ससुराल वालों ने करवाई शादी

वहीं ग्रामीणों के एकजुट हो जाने पर प्रधान समर्थक मौके से भाग निकले। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुची सोनवा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

ग्रामीणों एकजुट होने पर भाग निकले…

दरअसल सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददौरा के मजरा तालपुरवा निवासी पुत्तीलाल गलकोटिया से होते हुए अपने घर जा रहा तभी रास्ते में प्रधान पति मुन्ना सिंह ने अपने समर्थकों संग मिलकर वोट न देने का आरोप लगाते हुए पुत्तीलाल पर हमला बोल दिया जिससे पुत्तीलाल गम्भीर चोटें आई।

वहीं काफी लोगों (ग्रामीणों) को इकठ्ठा देखकर गलकोटिया निवासी महमूद खान भी रुक कर ग्रामीण को बचाने लगे तो प्रधान पति ने अपने समर्थकों के साथ महमूद पर फरसे हमला बोल दिया जिससे महमूद जान बचाने के लिए गांव के ही रामनरेश के घर में घुस गया तब भी लक्षन सिंह समर्थक दरवाजा तोड़ घर मे घुस गए और महमूद को मारने पीटने लगे।

उधर आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर महमूद की जान बचाई लोगों की सूचना पहुंची सोनवा पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया है । गाँव के ग्रामीण ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ।

इस मामले में थाना प्रभारी सोनवा ने बताया की चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई है । दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती)

Case filedpanchayat electionPrincipal Husband's Handiworkshravasti newsShravasti policeVillagers beatenViolence in Election Rageग्रामीणों को पीटाचुनावी रंजिश में मारपीटपंचायत चुनावप्रधान पति की करतूतमुकदमा दर्जश्रावस्ती न्यूजश्रावस्ती पुलिस
Comments (0)
Add Comment