ऑटोलिफ्टर गैंग के 7 शातिर गिरफ्तार, चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद

श्रावस्ती जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोनवा थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

ये सभी अलग अलग जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..अचानक बंद किए गए ताजमहल के दरवाजे, पर्यटकों में मची खलबली, भारी पुलिस तैनात…

सोनवा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दामू पुरवा कटिलिया पेट्रोल पंप के पास चार मोटरसाइकिल पर सवार 7 लोग मोटरसाइकिल नेपाल ले जाकर बेचने की बातचीत कर रहे हैं।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा…

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ घेरा बन्दी कर सभी को पकड़ लिया। गाड़ी के कागजात मांगने पर पकड़े गए लोगों द्वारा कोई कागजात नही दिखाया गया।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि ये सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। इसके साथ ही उनके लोगों ने 12 अन्य मोटरसाइकिले चुराने की बात भी कबूली। जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशान देही पर कुल 16 मोटरसाइकिले बरामद की है।

पकड़े गए ऑटोलिफ्टर गैंग के सदस्य –

चोरी की 16 मोटरसाइकिलो के साथ पकड़े गए ऑटोलिफ्टर गैंग के 7 सदस्यों में अमरीश यादव पुत्र साबितराम निवासी चिरैया, मैकू पुत्र सोमईराम निवासी महिपतपुरवा बैजनाथपुर, ओमप्रकाश यादव पुत्र वंशराज यादव निवासी चिरैया, मकशूद उर्फ महमूद पुत्र खलील अहमद निवासी बदला बैजनाथपुर,

टिर्री उर्फ दोष मोहम्मद पुत्र बहिर उर्फ तहौवर अली निवासी बेगमपुर, जगदीश पुत्र पटेशर निवासी बेगमपुर और दरोगा पुत्र कोयली निवासी चिरैया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी के ख़िलाफ मामला दर्जकर सभी को जेल भेज दिया गया है ।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

ऑटो लिफ्टर गैंगचोर गिरफ्तारताजा खबरेंलेटेस्ट न्यूज"श्रावस्ती न्यूजश्रावस्ती पुलिसश्रावस्ती लोकल न्यूज
Comments (0)
Add Comment