शिमलाः भूस्खलन से लकड़ी का तीन मंजिला मकान जमींदोज…

मानसून ने हिमाचल प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. बीते दो दिनों से प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है.बता दें कि सूबे के कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा नकुसान हुआ है. यहां कई घर और गाड़ियां बही हैं. जिसको देखते हुई प्रदेश में सैंकड़ों सड़कें बंद हैं.

ये भी पढ़ें..मूसलाधार बारिश से हिमाचल में भारी तबाही, 3 नेशनल हाईवे बंद…

16 कमरों का तीन मंजिला मकान जमींदोज

वहीं शिमला ज़िला के चौपाल उपमण्डल की कुपवी तहसील में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. यहां लकड़ी से बना 16 कमरों का तीन मंजिला आशियाना भूस्खलन की चपेट में आकर जमींदोज हो गया है. परिवार के 7 सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक युवक मलवे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

https://www.facebook.com/kangra.city40/videos/1354115478297955/?t=8

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भालू के भानल-संनत गांव में सोमवार सुबह सुंदर सिंह पुत्र हरि राम का मकान अचानक भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. भूस्खलन की भयानक आवाज सुनते ही परिवार के 7 सदस्य समय रहते सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे, मगर एक युवक नरेश कुमार पुत्र श्याम सिंह हादसे के वक्त मकान के एक कमरे में सोया हुआ था. वह भूस्खलन और क्षतिग्रस्त घर में मलवे में दब गया.

राहत सामग्री लेकर प्रशासन की टीम मौके पर

वहीं भूस्खलन से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. नुकसान का आंकलन करके पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

heavy rainHimachal pradeshkangra newslandslideShimla newsधर्मशालाशिमला
Comments (0)
Add Comment