SDRF ने संभाला जिम्मा, प्रयागराज से 75 छात्रों को देहरादून पहुँचाया

प्रयागराज–कोटा मथुरा सफल अभियान के पश्चात SDRF ने प्रयागराज उत्तर प्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला है । सेनानायक SDRF श्रीमती तृप्ति भट्ट के दिशा निर्देशन में संचालित यह अभियान आरम्भ हुआ ।

यह भी पढ़ें-भूख से व्याकुल बंदर व गाय पहुंची पुलिस चौकी, इंचार्ज ने सभी के खाने का किया प्रबंध

अभियान में SDRF के 06 जवान छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों संग रवाना हुए।

टीम SDRF प्रयागराज पहुँची, सभी छात्रों का चिकित्सीय प्रशिक्षण एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन किया गया , सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया , सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम,पता मोबाइल नम्बर इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर टीम देहरादून को रवाना हुई।

टीम SDRF सभी छात्रों को लेकर स्पोर्ट कॉलेज रायपुर देहरादून पहुँची, सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारन्टीन किया गया है।ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी SDRF के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया है।

प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून, 5 छात्र उत्तरकाशी, एवम 1-1 छात्र चमोली एवम टिहरी के निवासी है। सम्पूर्ण अभियान को सेनानायक SDRF महोदया के द्वारा संचालित किया जाता रहा एवमं कंट्रोल के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश भी टीम को प्रेषित किये जाते रहे।

dehradoonnormal temperatureprayagrjsdrfstudent
Comments (0)
Add Comment