प्रयागराज में गंगा-यमुना का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर , दहशत में लोग

यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय है, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में जमकर बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने का असर अब संगम नगरी प्रयागराज में भी दिखने लगा है.

ये भी पढ़ें..5 अगस्त को बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज करेगी सपा

अचानक दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोग डरे हुए हैं. लिहाजा नदी के किनारे रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट 

उधर दोनों नदियों के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा और यमुना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. दिनभर दो से तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी बढ़ा है, जबकि इससे पहले एक मीटर व आधा मीटर की गति से पानी बढ़ रहा था.

यहां से छोड़ा जा रहा पानी

बाढ़ खंड के अधिकारियों ने बताया कि अभी बाढ़ का क्रम जारी रहेगा क्योंकि पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. गंगा में नरौरा, हरिद्वार और कानपुर बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश की नदियों और बांदा व हमीरपुर से यमुना में पानी तेजी से आ रहा है. संगम में दोनों नदियों का पानी मिलने पर जलस्तर और तेजी से बढ़ा है.

फिलहाल संगमनगरी को अभी बढ़ से निजात मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहें हैं, क्योंकि यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय है.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Flood in PrayagrajprayagrajUttar Pradesh newsगंगाप्रयागराजयमुना नदीसंगमनगरी
Comments (0)
Add Comment