यूपी में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन चलती रहेंगी कक्षाएं

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने सभी शैक्षिक संस्थानों को आगामी 6 फरवरी तक पूर्णतया बंद रखने का आदेश दिया है। इसमें प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस दौरान आनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इससे पहले 22 जनवरी को जारी आदेश में सभी शैक्षिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया था और 16 जनवरी को जारी आदेश में 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था।

ये भी पढ़ें..यूपी चुनाव: अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सपा को वोट दिया तो फिर जल उठेगा शहर

शीतकालीन अवकाश के कारण प्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक पहले से बंद थीं। फिर 16 जनवरी से सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। सोशल मीडिया पर गुरुवार को यूपी के सभी स्कूल कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ था। इसको लेकर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्पष्ट किया था कि सरकार की ओर से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी की ओर से कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद ही अगला आदेश जारी होगा।

ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

6 फरवरी तक स्कूल बंदclasses will run onlineschools and colleges closed in UPSchools closed 6th Februaryschools closed in UPUP government ordersup newsऑनलाइन चलेंगी कक्षाएंयूपी की खबरयूपी में स्कूल कॉलेज बंदयूपी में स्कूल बंदयूपी सरकार का आदेश
Comments (0)
Add Comment