बारिश ने खोली विकास कार्य की पोल

लखीमपुर के मितौली कस्बे में बारिश के पानी ना निकलने से रोडो पर गलियो में भरा पानी तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है। चोक नालियों, व नाले की सही से सफाई ना होने की वजह से कस्बे की अधिकांश खड़ंजों पर जलभराव गन्दगी की वजह से लोगो को गन्दे पानी से निकलने के लिए विवश हो जाते है।

यह भी पढ़ें-बिहार में एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन ! जानें कहां रहेगी कितनी पाबंदी

पुरैना तालाब किनारे रहने वाले लोगो के घरों में पानी भर जाता जाता है, कस्तूरबा मार्ग पर शिव मंदिर के सामने जलभराव हो जाता जिससे मंदिर में पूजन के लिए जाने वाले भक्तों को दिक्कत होती है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नूरी जामा मस्जिद मार्ग, माखन लाल किराना स्टोर के पास वाली गली में जलभराव कस्बे में अधिकांश गलियां जलमग्न हो जाती है। जिससे कस्बे के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो मे आक्रोश पनप रहा है।

development workdrainhouselakheem purleakagemitaoli townRain exposed
Comments (0)
Add Comment