कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 19 अप्रैल से रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

देश में कोरोना महामारी से प्रतिदिन लाखों लोग बीमार हो रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लगाया है. इस बीच लॉकडाउन की आशंका के चलते कई राज्यों में प्रवासी मजदूर पलायन करना शुरू कर दिया है. trains

ये भी पढ़ें..साली का रेप कर जीजा ने बनाए गंदे वीडियो, शादी के 6 दिन मंगेतर को भेजा वीडियो…

इस बीच रेलवे ने भी बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों (trains) को रद्द कर दिया है. ऐसे में जो यात्री यात्रा करने का मन बना रहे हैं. पहले खबर को जरूर पढ़ लें.

रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा-पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों (trains) को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

19 अप्रैल से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 02960 जामनगर वडोदरा सुपह फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्दे रहेगी.
ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्दे रहेगी.
ट्रेन संख्या 09007 सूरत-भुसावल स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्दे रहेगी.

20 अप्रैल से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 09008 भुसावल – सूरत स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 09077 नंदुरबार – भुसावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 09339 दाहोद – भोपाल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 09324 भोपाल – डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन
20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.

पश्चिमी रेलवे चलाएगा कई समर स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा पश्चिमी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनें (trains) चलाने की भी घोषणा की है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 20 और 21 अप्रैल से शुरू होगी. ये ट्रेनें BDTS से गोरखपुर, BDTS से भगत की कोठी, मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर और अहमदाबाद-दानापुर (बिहार) के लिए चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cancelledcheck full detailsIndian RailwaysIndian Railways cancelled trainsmany trainsspecial train cancelsummer special trainwestern railway cancel special trainwestern railwaysरद्द की कई ट्रेनेंरेलवे
Comments (0)
Add Comment