पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई से शराब महिलाओं में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। बीती रात हथिगवां इलाके के मोहद्दीनगर में पुलिस की जबरदस्त कार्यवाई में अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद की बरामद की गई, जो राहुल यादव की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो की हालत गंभीर…

भारी मात्रा में बनाई जा रही थी शराब

इस फैक्ट्री में कंडेन्स अल्कोहल का इस्तेमाल करके शराब बनाई जाती थी, जहां से भारी मात्रा में हिमांचल की फैक्ट्री की बनी और अरुणाचल में बेचे जाने वाली अंग्रेजी शराब के साथ ही दो ड्रम केमिकल, 210 लीटर op केमिकल, बारकोड, शीशी, ढक्कन, रैपर और पैकिंग मशीन भी बरामद हुई है।आईजी ने बताया कि ये सारी चीजें कहा से आती है इसका भी पता लगाया जाएगा।

कई बड़े लोगों के नाम आ सकते है सामने

इसके पीछे सिंडिकेट होने और बड़े और प्रभावशाली लोगो के नाम आने की भी बात आईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह ने कही। लेकिन बड़ा सवाल यह कि आखिर क्या पुलिस इन बड़े और प्रभावशाली लोगों के गिरेबान पर हाथ डाल पाएगी क्यो ऐसे लोगो की सत्ता में गहरी पैठ होती है और बिना सत्ता के संरक्षण के इतने बड़े पैमाने पर कोई काम कर नही सकता है।

जिले में समय समय पर चेहरे और स्थान बदलते रहते है माफियाओं पर मुकदमे तो दर्ज होते रहे है गिरफ्तारी तक नही हो पाती थी और शराब माफिया राजनीतिक मंचो की शोभा बढ़ाते रहे है।

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

illegal liquorliquor FafiaLiquor smugglingpolice actionpratapgarh newsPratapgarh Policeup newsअवैध शराबपुलिस की कार्यवाईप्रतापगढ़ न्यूजप्रतापगढ़ पुलिसयूपी न्यूजशराब तस्करीशराब फाफिया
Comments (0)
Add Comment