जोगीरा सारा रा रा…पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली

बहराइच में होली के दूसरी दिन पुसिल कर्मियोें ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेली

बहराइचः होली के दूसरे दिन बुधवार को जिले भर के पुलिसकर्मियों(Police ) ने भी जमकर रंग खेले। एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेली। शहर की चौकी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कोतवाली व चौकी में जमकर रंग बरसे। हिंदी व भोजपुरी गानों पर पुलिसकर्मी(Police ) जमकर थिरके। कई थानों पर होली खेलने के दौरान कपड़ा फाड़ होली खेली गई। रंग लगाकर एक-दूसरे का कपड़ा फाड़े और बोले- भइया बुरा न मानो होली है।

ये भी पढ़ें..Accident: होली के हुड़दंग ने सीतापुर में ली 10 की जान

जिले में होली का त्यौहार अमन-चैन के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मंगलवार को जिलेभर में होली खेलने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात रहे। सबकुछ शांतिपूर्ण निपट जाने के बाद बुधवार की सुबह से पुलिसकर्मी भी अपना होली का त्यौहार मनाने को हर्षोल्लास दिखे। हर थाने में रंग बरसे, जोगीरा सारा रा रा व भोजपुरी गीतों पर थिरके। थाने पर तैनात होमगार्ड से लेकर थानाध्यक्ष ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेली। कई थानों पर कपड़ा फाड़ होली भी खेली गई। जी भरकर एक-दूसरे को रंग लगाएं। सभी पुलिसकर्मी को एसपी विपिन मिश्रा ने बधाई दी।

ये भी पढ़ें…पुलिस की वजह से मेरे पापा को मार दिया, शव रखकर किया प्रदर्शन

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment