Accident: होली के हुड़दंग ने सीतापुर में ली 10 की जान

अलग-अलग सड़क हादसों में 10 की मौत,कई घायल,होली की खुशियां मातम में बदली

सीतापुरः उत्तर प्रदेश में होली का त्यौहारल बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मानाया गया।दूसरी तरफ होली के हुड़दंग ने सीतापुर जिले में दस लोगों की जान ले ली। इनमें एक मासूम भी शामिल है।जबकि अनदेखी के चलते 24 घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों (Accident) में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहा है।

ये भी पढ़ें..3 साल पुरानी रंजिश दबंगों ने होली पर निकाली,कर डाला ये…

बता दें कि मंगलवार रंग खेलकर लौट रहे लोग अलग-अलग सड़क हादसों (Accident)का शिकार हो गए।जिससे बाद होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दो बाइकों पर सवार लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कुलताजपुर के करीब आमने-सामने टकरा गए। सड़क हादसे में हरगांव थाना क्षेत्र का शिकवापुर निवासी अनिल (18) पुत्र जगतपाल और विशाल (22) की मौत हो गई।जबकि गांव के ही आशीष और सुमित घायल हो गए। इसी तरह पवन,नन्हके,केदारी, कोमल (5),पराग की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।

वहीं बुधवार दोपहर अनियंत्रित कार सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से जा टकराई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई।जबकि मरखापुर गांव निवासी छोटू (11) डीजे बजाते समय मंगलवार सुबह डीसीएम से गिरकर घायल हो गया। उसका उपचार कराया गया। इसी क्रम में अमित कुमार(20) निवासी उमराव खा पुरवा, अनिल कुमार(23) पुत्र मुरली व उनके साथ प्रकाश(26) निवासी रेवानिया, राधेश्याम(30) निवासी सरैयां, वैन सोहलिया निवासी कोमल(5) पुत्री नागेश, लवकुश(28) पुत्र नंदकन्नू निवासी डलिया अलग-अलग जगह पर हुए हादसों में घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..खुशखबरी ! पेट्रोल- डीजल के दामों में बड़ी गिरावट,जानें कितना हुआ सस्ता

Comments (0)
Add Comment