PM मोदी की अपील से खिल उठे कारीगरों के चेहरे

बदायूं–प्रधानमंत्री मोदी ने जब से 5 तारीख की रात 9:00 बजे घरों के बाहर दिए जलाने की अपील जनता से की है तब से बदायूं में माटी कला से जुड़े कामगारों के चेहरे खिल गए हैं।

माटी कला कारागारों ने नए दिए बनाने शुरू कर दिए हैं और कुछ लोग उन्हें खरीदने भी पहुंचने लगे हैं,लॉक डाउन की वजह से माटी कला कारीगरों का व्यापार बिल्कुल ठप था, लेकिन प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दीयों की बिक्री में तेजी आई है।

माटी कला कारीगरों कहना है की लॉक डाउन के बाद उनके सामान की बिक्री हो नहीं हो रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद माटी कला कारीगर अपने घरों में एक बार फिर चाक चलाने लगे हैं और दीयों का उत्पादन भी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद दियों की बिक्री होगी,जिससे उन्हें कुछ आर्थिक लाभ भी होगा।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)

Comments (0)
Add Comment