जानवर घुसने से नाराज अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दलित के घर बोला धावा

लड़कियों से छेड़खानी भी की।

मोतीपुर इलाके के जोगनिया गांव में रहने वाले एक दलित परिवार का जानवर पड़ोस में रहने दूसरे समुदाय के घर मे चला गया इस बात से नाराज वर्ग विशेष के लोगों ने दलित के घर पर धावा बोलकर घर मे मौजूद लकड़ियों से छेड़खानी करने के साथ ही जमकर मारपीट की । सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर फरार हो चुके थे । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें-यूपी का एक और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुका है चुनाव

मोतीपुर थाना क्षेत्र के जोगनिया गांव निवासी बुधई अपने घर में सूकर जानवर पाल रखे है। इन्ही के घर के आगे मुस्लिम समुदाय के लोग भी रहते है। बुधई ने बताया कि जानवर दूसरे समुदाय के घर में चला गया। घर में जानवर किसी सामान को छू लिया। इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय केे लोगों ने बुधई के घर धावा बोल दिया। घर में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया।

बचाव करने आए लोगों को मारा पीटा। लड़कियों से छेड़खानी भी की। तांडव मचाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित बुधई की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraich districtdalit's houseminority communitymolestationpolice
Comments (0)
Add Comment