निर्माणधीन परियोजना में मिट्टी का टीला धंसा,एक कर्मचारी की मौत, दो मजदूर घायल

सोनभद्र — जिले में 1320 मेगावाट ओबरा सी बिजली परियोजना का निमार्ण कर रही कोरिया की दुषान पावर सिंस्टम द्वारा सुरक्षा को मानको को ताक पर रख कर कार्य करने के दौरान रविवार की सुबह साढे आठ बजे मिट्टी का टीला धंसने से तीन मजदूर दब गये। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी वही दो बुरी तरह से घायल हो गये। घायलो को परियोजना अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

सूचना पर पहुचे ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा समेत भारी संख्या पुलिस पहुंच गयी। जानकारी के अनुसार 1320 मेगावाट क्षमता की बिजली परियोजना का निर्माण कर रही कोरिया की दुसान कम्पनी के संविदकर्मी टरबाईन के पास 25 फिट गहरी ट्रेंच मे कार्य कर रहे थे कि अचानक मिट्टी का टीला धंस गया जिसमें तीन मजदूर दब गये। जिससे हडकंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची सी परियोजना की सेफ्टी टीम रेस्कू आपरेषन में लग गयी।

टीम ने पोकलैन मषीन से ढाई घन्टे के बाद किसी तरह मलवा हटा कर अजय कुशवाहा पुत्र उमाशंकर 28 वर्ष निवासी ओबरा बिल्ली गांव, छत्रधारी पुत्र शिवनारायण 24 वर्ष निवासी पनारी को जीवित निकाला। वही फोरमैन के पद पर कार्यरत रविन्द्र साहू पुत्र रघुनाथ 46 वर्ष निवासी पानीपत हरियाणा को निकालने मे अधिक समय लग जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। वही क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा की देखरेख में रेस्क्यू कर रहे लोगों द्वारा अजय कुशवाहा तथा छत्रधारी को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल तापीय परियोजना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

वही रविंद्र साहू को गंभीर हालत में देखते हुए तत्काल सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया , जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा मृतक मजदूरों के शव का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर मजदूर के मौत की खबर लगते ही सी परियोजना में कार्यरत लगभग एक हजार से ज्यादा मजदूर अचानक आक्रोशित हो गए।

हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल मृतक मजदूर को चोपन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। इस मौके पर कस्बा चैकी इंचार्ज केजी राय, सीआईएसएफ के निरीक्षक महावीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस तथा सीआईएसएफ के जवानो के साथ एडमिन मैनेजर लाल बाबू झा, सेफ्टी मैनेजर मनीष राय, दिलीप ठाकुर सहित दर्जनों दुसान कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोेर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Comments (0)
Add Comment