6 साल बाद दिखीं एमएलसी प्रत्याशी, प्रेसवार्ता में नही दे सकीं जवाब

एमएलसी कांति सिंह को डीएम-एसपी तक का नाम नही पता

शिक्षक स्नातक चुनाव वर्तमान एमएलसी प्रत्याशी कांति सिंह को भारी पड़ सकता है। उसकी वजह वह स्वयं हैं। दरअसल उन्होंने आज 06 साल बाद हरदोई में जनता को अपना चेहरा दिखाया है।

यह भी पढ़ें-इस शहर में लगता है खुबसूरत ‘दुल्हनों’ का बाजार, खरीदने के लिए उमड़ती है भीड़…

इसका खुलासा तब हुआ जब वह हरदोई शहर के एक रेस्टोरेंट में अपने पति पूर्व एमएलसी एसपी सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।

इस दौरान जब उनसे सवाल हुए तो पत्रकारों के सवाल पर वह फंस गईं।जिलाधिकारी का नाम पूछने पर उन्होंने कहा पहले वाले का नाम याद है। जिलाधिकारी तो आते -जाते रहते हैं, एसपी का नाम पूछने पर भी वह जवाब नही दे सकीं। विदित हो कि वर्तमान एमएलसी कांति सिंह के परिवार में करीब 18 वर्ष से एमएलसी पद बना हुआ है। एमएलसी कांति सिंह ने जनपद में 06 वर्ष बाद अपनी सूरत दिखाई है।

कांति सिंह ने बताया कि 07 जिलों में गृह जनपद हरदोई में अपनी निधि से प्राथमिकता में काम कराये हैं, जबकि पत्रकारों ने उनके काम का हिसाब मांगा तो वह एक काम भी नहीं गिना पाई। कांति सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जनता के बीच पहुंची हैं, उनका दावा है कि जीतने के बाद शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का करेंगी काम। श्रीमती सिंह के पति एसपी सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हैं।

 

Hardoyihome districtkanti singhlucknow piblic schoolMlc candidatesp
Comments (0)
Add Comment