…जब बाघ के हमले से घायल मरीज के पास जिला अस्पताल पहुंचे विधायक जी

लखीमपुर खीरी: ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम छेदीपुर में बाघ के हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए थे जिसमें दो लोगो को लखनऊ अस्पताल रेफर कर दिया गया था जिसमें हरिओम पुत्र मेवाराम का जिला अस्पताल लखीमपुर में ही इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:बिजली कनेक्शन हुआ तो धोना पड़ेगा अन्त्योदय राशन कार्ड से हाथ

कल विधायक रोमी साहनी उन दोनों घायलों से मिलकर उनकी आर्थिक मदद की। जब यह जानकारी तीसरे मरीज की पत्नी मीना देवी को मिली तो उन्होंने विधायक को फोन कर बताया कि उनके पति हरिओम का इलाज जिला अस्पताल लखीमपुर में चल रहा है और इलाज के लिए रुपये नही बचे हैं ओर हम बहुत परेशान है। मेरे पति को भी देखो आकर तो विधायक रोमी साहनी लखनऊ से सीधे जिला अस्पताल लखीमपुर पहुंचे और मीना देवी को ढांढस बंधाया व 10,000 दस हजार रुपये की सहायता भी दी और मीना देवी से विधायक ने कहा तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है आगे भी इसका इलाज कराने में मदद करेगें।

District HospitalinjuredMLA Romi Sahnipatienttiger attack
Comments (0)
Add Comment