विधायक जी ने की अस्पतालों में भर्ती लोगों की नगद सहायता

लखीमपुर–पलिया विधायक रोमी साहनी ने पलिया क्षेत्र के रामदयाल जिनकी पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो विधायक ने रामदयाल को इलाज कराने के लिए 10,000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजवाई.

यह भी पढ़ें-राजधानी में महापौर ने की ‘कम्यूनिटी किचन’ (Community Kitchen) की शुरूआत

इसके बाद ग्राम मेड़ईपुरवा में निर्मल सिंह जिनका बेटा लखीमपुर अस्पताल में भर्ती था और विधायक को फोन कर मदद मांगी तो विधायक ने उन्हें 5000 पांच रुपये की आर्थिक मदद भिजवायी और ग्राम पढुआ के श्रीपाल जिनका परिवार लखनऊ के एस0एन0 हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती है श्रीपाल को 5000 पाँच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजवाई और ग्राम बड़ागाँव अतरिया नि0 जितेंद्र ने विधायक को फोन कर बताया कि मेरे गांव में कई घरों में खाना नही बना है. जो दिहाडी मजदूरी पर निर्भर है उनके बच्चे व परिवार भूखे पड़े हैं.

यह भी पढ़ें-Lockdown मेंं कानपुर पुलिस के ‘कोरोना फाइटर’, बुजुर्गों को मिली अहम जिम्मेदारी

प्रमोद पुत्र रामकिशोर, भारत पुत्र हररोई, मुरली देवी पत्नी रामधार सियावती , जगदीश पुत्र अनंतराम ,मंजू पत्नी मेवाराम, गंगा देवी पत्नी गुड़ीराम व सीमा देवी को विधायक ने सोनू साहनी द्वारा बड़ागाँव अतरिया में इन गरीब परिवारों को आर्थिक मदद भिजवाई मो0 बरबंडा पलिया की बैजंती पत्नी अर्जुन, लक्ष्मी पत्नी महेश, दुर्गावती गौतम व रिषु पुत्र सुरेश गौतम को भी नगद आर्थिक मदद मुहैया कराई और साकिर हुसैन को 1000 एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी व मो0 यूनुस को 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजवाई और मो0असफाक को 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजवाई.

MLA gave cash
Comments (0)
Add Comment