यूपीः तिवारी एनकाउंटर मामले में दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज…

यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए हैं. सीजेएम कोर्ट के आदेश पर थाना आशियाना में FIR दर्ज की गई है.

इनमें इंस्पेक्टर संजय राय, दरोगा महेश दुबे, सिपाही मोहित सोनी, राकेश सिंह और बलवंत कुमार पर FIR दर्ज की गई है. इन पर हत्या का प्रयास, साज़िश रचने और सबूत मिटाने की धाराओं में एफआईआर लिखी गई है.

ये भी पढ़ें..पुलिस लाइन में लगे बार बालाओं के अश्लील ठुमके, IG ने 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

9 अगस्त 2020 को हुआ था एनकाउंटर

बता दें 9 अगस्त 2020 को ये एनकाउंटर हुआ था. मुठभेड़ में इनामी बदमाश पुलस्त तिवारी के पैर में गोली लगी थी. मामले में पुलत्स्य की मां ने एनकाउंटर को कोर्ट में चुनौती दी थी. गाजीपुर निवासी मंजुला तिवारी ने आरोप लगाया है कि 9 अगस्त की शाम उनके बेटे पुलस्त तिवारी को आशियाना थाने में तैनात दारोगा महेश दुबे घर से पकड़कर ले गए.

एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी थे शामिल..

सिपाही मोहित सोनी भी उनके साथ था. इसके बाद 9 अगस्त की रात सवार 11 बजे आशियाना थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय राय, दारोगा महेश दुबे, सिपाही मोहित सोनी, राकेश सिंह और बलवंत कुमार ने पुलस्त तिवारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा कर दिया.

पुलस्त तिवारी के पैर में गोली लगी थी, आरोप लगाया गया कि चेकिंग के लिए रोके जाने पर वह पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहा था. जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस की गोली लगी. अपने बेटे के इसके बाद से ही मंजुला तिवारी न्याय के लिए गुहार लगा रहीं थीं. उन्होंने मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत की थी.

7 दिन में तलब की रिपोर्ट

इस बीच जेल में बंद पुलस्त तिवारी का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने 2 लाख रुपए नहीं देने पर मुठभेड़ किए जाने का आरोप लगाया.

मामले में सीजेएम सुशील कुमारी ने मंजुला तिवारी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आशियाना इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सात दिन का वक्त दिया है.

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

fake encounter in uttar pradeshFake pulast encounter in lucknowFIR against 5 policemen in pulast enecounterLaucknow ki khabareinlucknow latest newslucknow newsUP Police fake encountersपुलस्त इनकाउंटर में 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
Comments (0)
Add Comment