लखनऊः इको गार्डन में पुलिस अभ्यर्थियों ने डाला डेरा…

राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में नियुक्ति की मांग को लेकर भारी संख्या में पुलिस अभ्यर्थियों (candidates) ने डेरा डाल दिया। सभी नियुक्ति की माँग कर रहे हैं ।

बता दें कि ये वे पुलिस अभ्यर्थी हैं जो वर्ष 2015, 2016 एवं 2018 के उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आधा अथवा एक नंबर कम होने की वजह से नौकरी से बाहर हो गए थे। इसी के साथ भारी संख्या में लोग आरक्षण में खामियों के चलते नौकरी से वंचित हैं।

ये भी पढ़ें..हैवानियतः दो युवकों ने मजदूर के गुप्तांग में डाला एयर कम्प्रेसर पाइप, फटीं आंतें…

अभ्यर्थियों ने 10 दिन का मांगा समय

दरअसल वर्ष 2015, 2016 और 2018 की भर्ती में अभी तक लगभग 12000 पदक पद रिक्त पड़े हुए है। इन्हीं पदों को भरने के लिए आज इको गार्डन में पुलिस भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों (candidates) का जमावड़ा लगा हुआ है। इनके प्रतिनिधिमंडल की शासन स्तर पर वार्ता भी कराई गई जहाँ मामले के निस्तारण हेतु 10 दिन का समय माँगा गया।

किंतु प्रदर्शन कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें लिखित आश्वासन चाहिए कि उनकी भर्ती कब होगी। पुलिस अभ्यर्थियों (candidates) की माने तो भर्ती बोर्ड थोड़ा सा मेरिट कम कर दे तो रिक्त पड़े पदों पर सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो जाएगी और इनका भविष्य समझ जाएगा। फिलहाल आर-पार की लड़ाई का मूड बनाकर आये पुलिस अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस के आला अधिकारी ने भी को गार्डन में डेरा डाल रखा है।

पुलिस अभ्यर्थियों ने किया प्रोटोकाल का उल्लंघन

वहीं नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों द्वारा कोविड प्रोटोकाल को नजर अंदाज किया जा रहा है। हालाकि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है के सभी लोग मास्क लगाएँ और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें। फ़िलहाल पुलिस अभ्यर्थियों का इको गार्डेन में धरना व प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Eco GardenlucknowPolice CandidatesUP policeUP Police RecruitmentUP Police Recruitment 2015UP Police Recruitment 2016UP Police Recruitment 2018इको गार्डेनपुलिस अभ्यर्थीयूपी पुलिसयूपी पुलिस भर्तीयूपी पुलिस भर्ती 2015यूपी पुलिस भर्ती 2016यूपी पुलिस भर्ती 2018लखनऊ
Comments (0)
Add Comment