Lockdown: मजदूरों की हालत देख इमोशनल हुआ यह एक्टर, कही ये बात

भारत में अब तक 52 लोगो की हो चुकी है मौत

दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस जमकर कहर ढा रहा है. भारत में भी अबतक 1958 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जबकि भारत में मौत का आंकड़ा 52 हो गया है. हालांकि इससे बचाव के देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है. इस लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सबसे खराब हालत मजदूर वर्ग की हुई है. वहीं उनकी ये हालत देखकर जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन ( Shekhar Suman) इमोशनल (emotional) हो गए हैं.

ये भी पढ़ें..lockdown: मदद को आगे आया बॉलीवुड, विराट-अनुष्का समेत कार्तिक आर्यन ने दिए 1 करोड़

ये दौर बहुत ही खतरनाक

शेखर सुमन इमोशनल होते हुए कहा कि ‘ये बहुत खतरनाक दौर है हम सभी आतंकित हैं क्योंकि कोरोना वायरस एक महामारी की तरह पूरे विश्व में फैल चुका है. सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है और आगे भी लेगी. ये बात मान लीजिए कि अब अगर हम सरकार, डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन नही करेंगे तो इस महामारी से आधी दुनिया ख़त्म हो जाएगी. इसलिए सुरक्षा के लिए कोरोना वायरस की चेन तोड़ना और घर पर रहना सबसे ज़्यादा जरूरी है’.

गरीबों की सलामती के लिए मांगी दुआ

यही नहीं शेखर सुमन ने आगे कहते हैं कि ‘अब जो बात सामने आ रही है जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर भारी संख्या में अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं, ये बहुत दुखद मंजर है क्योंकि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, रहने के लिए घर नही है. ऐसे में घर लौटना उनकी मजबूरी है बेचारे अपने सिर पर बोझ सामान उठाए बीवी और छोटे बच्चों के साथ मीलों तक पैदल चलकर चले जा रहे हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो लोग सही सलामत घर पहुंचें.

लोगो को घरों में ही रहने की अपील की

इसके अलावा शेखर सुमन ने इस मश्किल घड़ी में सभी से (Lockdown) सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. वहीं शेखर के अलावा बॉलीवुड लगभग सभी स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना से सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहे हैं और सभी से घरों में ही रहने की अपील भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..कोरोनाः कनिका की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, संपर्क में आए 43 की रिपोर्ट ने चौकाया…

LockdownShekhar Suman
Comments (0)
Add Comment