लखनऊः सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, देखे वीडियो

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में सपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने कई सपाइयों को हिरासत में लिया..

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विपक्षी पार्टियों लगातर सरकार पर हमलावर है और जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ विधानसभा के सामने ट्रैक्टर ले कर पहुंच गए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें..यूपीः BJP सांसद समेत 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने उग्र हो रहे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। जिसमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा भी शामिल है।

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…

बता दें कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान विधान भवन के पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और सपाइयों
झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और सपा कार्यकार्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान काई कार्यकर्ता घायल हो गए।

गौरतलब है कि देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम आदमी की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 20वें दिन भी बढ़त देखने को मिली।

ये भी पढ़ें..यूपी मेट्रो में नवनियुक्त कर्मियों के लिए दो दिवसीय ओरियंटेशन ट्रेनिंग का होगा आयोजन

Akhilesh Yadavlucknowpetrol -diesel pricesprotestSamajwadi Partysp Protestuttar pradeshअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशप्रदर्शनमुलायम सिंह यादवलखनऊविरोध प्रदर्शनसमाजवादी पार्टी
Comments (0)
Add Comment