Kanpur : 26 मौतों का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक राजू गिरफ्तार, बताया कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ट्रैक्टर-ड्राइवर राजू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि कानपुर में 1 अक्टूबर की रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. राजू ने पुलिस को बताया कि उस दिन नशे में उसे कुछ समझ ही नहीं आया और ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. राजू ने उस दिन साथ में नशा करने वाले कुछ अन्य लोगों के नाम भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें..मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक, समर्थकों को रोता देख भावुक हुए अखिलेश

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में जिंदा बचे लोगों ने बताया था कि राजू नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था. बार-बार मना करने के बाद भी उसने ट्रैक्टर की स्पीड कम नहीं की. जिसकी वजह से कानपुर हादसा हुआ था. घटना के बाद से राजू फरार चल रहा था. हादसे में राजू की मां और बेटी की भी मौत हो गई थी. लेकिन पुलिस के डर से राजू उसमें भी शामिल होने गांव नहीं पहुंचा था.

गांव में नहीं घुसने देना चाहते ग्रामीण

हादसे के बाद जब गांव के कई घरों के चिराग बुझ गए. किसी परिवार में तो सबकी मौत हो गई केवल एक ही शख्स बचा है. ऐसे में घटना को लेकर गांव वालों में इतना गुस्सा था कि वो राजू के गांव में घुसने के भी खिलाफ थे. हादसे का शिकार हुए लोगों का कहना था कि राजू को मना करने के बाद भी उसने शराब का नशा किया और लगातार तेज ट्रैक्टर चला रहा था. पूरे मामले में गांव वालों की तरफ से थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

पुलिस ने खुद दर्ज किया मुकदमा

पुलिस, इस पूरे मामले में गांव वालों की तहरीर का इंतजार करती रही. लेकिन जब किसी ने तहरीर नहीं दी तो, पुलिस ने ही राजू पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद अब पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है. घाटमपुर के कोरथा गांव में अभी भी उस हादसे का गम कम नहीं हुआ है. लोगों के घरों में मातम पसरा हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ राजू के प्रति लोगों का गुस्सा भी कम नहीं हुआ है. बात करने पर लोग यही कह रहे हैं कि अगर राजू शराब नहीं पीता तो शायद यह हादसा भी नहीं होता. राजू की गिरफ्तारी के बाद कानपुर आउटर एसपी ने टीम बनाकर ट्रैक्टर चालक राजू के साथियों और ट्रैक्टर मालिक की तलाश भी तेज कर दी है. पुलिस ने कहा जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Kanpur accidentKanpur Newskanpur road accidentkanpur tractor trollet accidentUttarpradesh Newsउत्तर प्रदेश न्यूजकानपुर ट्रैक्टर ट्रॉली हादसाकानपुर न्यूजकानपुर सड़क हादसाकानपुर हादसा
Comments (0)
Add Comment