कानपुर शूटआउट में बड़ा खुलासा, CO और SP के बीच हुई बातचीत का ऑडियो आया सामने

कानपुर के बिकरू में हुए शूटआउट में 8 पुलिसकर्मियों की हुई हत्या मामला बड़ा खुलासा हुआ है. आपको याद दिला दें कि तत्कालीन एसओ चौबेपुर विनय तिवारी के बुलावे पर सीओ देवेंद्र मिश्रा दबिश देने गए थे. दबिश देने गई टीम पर विकास दुबे के गुर्गों द्वारा की गई गोलीबारी में सीओ देवेंद्र मिश्रा शहीद हो गए थे. अब दबिश से पहले सीओ और एसपी ग्राणीण के बीच हुई फोन की बातचीत का ऑडियो सामने आया है.

ये भी पढ़ें..रेंडर से पहले BJP नेता के संपर्क में था विकास दुबे, चैट में हुआ खुलासा…

दोनों के बीच हुई थे ये बाते…

दरअसल 2 जुलाई को दबिश से ठीक पहले सीओ ने एसपी ग्रामीण से बातचीत की थी. सीओ ने एसपी ग्रामीण को फोन पर कहा था कि एसओ विनय तिवारी विकास दुबे के पैर छूता है. सीओ ने एसपी आरए से यह भी अंदेशा जताया था कि एसओ ने विकास दुबे को दबिश की जानकारी दे दी होगी.

विकास दुबे को अब तक भगा दिया होगा एसओ ने. सीओ ने एसपी ग्रामीण से कहा था कि पुराने एसएसपी अनंत देव ने एसओ विनय तिवारी पर हाथ रखा था. अनंत देव की वजह से ही विनय तिवारी बोलना सीख गया था. उन्होंने एसपी ग्रामीण को यह भी जानकारी दी थी कि विनय तिवारी डेढ़ लाख रुपए महीने लेकर जुआ खेलाता था. जुआ खेलाने वाले से एसओ ने 5 लाख रुपये लिए थे. एसओ ने वो 5 लाख रुपये अनंत देव तिवारी को दिए थे.

ये भी पढ़ें..कानपुर शूटआउट : जानें कौन वायरल कर रहा विकास दुबे के नाम पर ऑडियो व चैट..!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

CO Devendra MishrakanpurVikas Dubey EncounterVinay Tiwariकानपुर शूटआउटबिकरू गांव शूटआउटविकास दुबे एनकाउंटर
Comments (0)
Add Comment