किसान के घर में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

जालौन–जालौन के कोंच कोतवाली इलाके में एक किसान के घर में बने भूसा घर में अचानक आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि देखते-देखते किसान का भूसा घर जलकर खाक हो गया।

आग को बढ़ते देख स्थानीय इलाकों में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को काबू में पाया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गोखले नगर इलाके का है। बताया गया है कि यहां के रहने वाले किसान नरेंद्र यादव के घर में भूसा रखा हुआ था, तभी अचानक उनके इस मकान में आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब इस आग को स्थानीय लोगों ने देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती देख दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी।

सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आप को काबू में किया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस आग से किसान का 25 हजार का नुकसान हुआ है।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

 

 

firejalaun
Comments (0)
Add Comment