IPL 2024: जानें कौन है रफ्तार का नया सौदागर Mayank Yadav ? जिसने अपनी स्पीड से मचाया गदर

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से सनसनी मचा दी है। मयंक ने आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ के लिए डेब्यू करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। शनिवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पंजाब को जीता हुआ मैच हारने पर मजबूर कर दिया। मयंक ने इस मैच के दौरान इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी।

मयंक ने 3 विकेट लेकर बदला मैच का रुख

मयंक ने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 11 ओवर तक एक भी विकेट नहीं खोया। अब तक मैच पूरी तरह से पंजाब के पक्ष में था। लेकिन इसके बाद मयंक ने आते ही कहर बरपा दिया। उन्होंने 3 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले मयंक को 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा था। लखनऊ ने मयंक को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ टीम में शामिल किया था। लेकिन चोट के कारण वह नहीं खेल सके। लेकिन अब उन्हें डेब्यू का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें..IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल का जारी, इस इन को होगा फाइनल

पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया की खोज हैं मयंक यादव

मयंक यादव पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया की खोज हैं। मयंक घरेलू मैचों में दिल्ली के लिए खेलते हैं। दहिया ने मयंक को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए देखा था। इसके बाद 2022 के आईपीएल सीजन में उन्हें लखनऊ का साथ मिला। मयंक ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट लिए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 6 विकेट लिए।

मयंक का ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 11 टी20 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान एक मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। मयंक ने 17 लिस्ट ए मैचों में 34 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला है। इसमें 2 विकेट लिए। मयंक ने लिस्ट ए मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। यह मैच नवंबर 2023 में अहमदाबाद में खेला गया था।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IPL 2024LSG vs PBKSLSG vs PBKS IPL 2024LSG vs PBKS Match ResultLSG vs PBKS ScoreLucknow Super GiantsMayank YadavMayank Yadav LSG vs PBKSMayank Yadav PerformanceWho is Mayank Yadav
Comments (0)
Add Comment