इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली RCB की कमान, सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को आरसीबी ने टीम की कमान सौंपी है. वह IPL 2022 में आरसीबी की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. फाफ डुप्लेसी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में आरसीबी ने इस बल्लेबाज को 7 करोड़ रुपए में खरीदा था.

ये भी पढ़ें..यूपी में योगी सरकार त्योहारों पर देगी मुफ्त गैस सिलेंडर?

विराट कोहली ने पिछले साल ऐलान कर दिया था कि आईपीएल 2021 आरसीबी के कप्तान के तौर पर उनका आखिरी सीजन होगा. कोहली 2011 से ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम 2016 में लीग का फाइनल खेली थी. लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी.

विराट कोहली ने दी जानकारी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद एक वीडियो मैसेज में फाफ डु प्लेसी को टीम के कप्तान बनाए जाने की जानकारी दी. कोहली ने वीडियो में कहा, ‘नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है. हम नए जोश और ऊर्जा के साथ नए सीजन में खेलने उतरेंगे. उससे पहले मैं आपको यह जानकारी दे दूं कि फाफ टीम के नए कप्तान होंगे. मैं उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंपकर काफी खुश महसूस कर रहा हूं. वो मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं. मैं उनसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं. इस सीजन में हमारी टीम काफी संतुलित है. मैक्सवेल के अलावा कई और अच्छे खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस बार खेलने में अलग ही मजा आएगा.’

27 मार्च को अपने अभियान की शुरूआत करेगी RCB

फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में आरसीबी आईपीएल 2022 के अपने अभियान का आगाज 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी. डुप्लेसी ने 115 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की है. इसमें से टीम ने 81 मुकाबले जीते. उनकी लीडरशिप में दक्षिण अफ्रीका ने 40 में से 25 टी20 में जीत हासिल की है.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Faf du Plessis RCBIPLIPL 2022RCB CaptainRCB new captainRoyal Challengers Bangalorevirat kohliआईपीएलआईपीएल 2022आरसीबी कप्तानफाफ डु प्लेसी आईपीएल 2022फाफ डु प्लेसी आरसीबीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Comments (0)
Add Comment