IPL 2020 : दिनेश कार्तिक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, कोलकाता ने पंजाब को दिया 165 रनों का लक्ष्य

शुभमन गिल ने 47 गेंदो में 57 रन पारी खेली...

IPL 2020 का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आईपीएल के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार यानी आज पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने 58 रनों की तूफानी पारी खेली.

ये भी पढ़ें..BIGG BOSS 14ः पहले ही वीकेंड में सलमान खान ने रुबीना की लगाई क्लास

22 गेंदों में पूरी किया अर्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी 10 गेंदो में 04 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद नितीश राणा 02 भी सस्त में निपट गए.

11वें ओवर में 63 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर आए. उन्होंने पहली गेंद से ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. इस बीच कार्तिक ने 22 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किय और शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.

शुभमन गिल ने 47 गेंदो में 57 रनों की पारी खेली

शुभमन गिल ने 47 गेंदो में 57 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. वहीं कार्तिक ने सिर्फ 29 गेंदो में 58 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा. अपनी अर्धशतकीय पारी में कार्तिक ने आठ चौके और दो छक्के लगाए.

वहीं पंजाब के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा मोहम्म्द शमी और अर्शदीप सिंह को भी एक-एक सफलता मिली. बता दें कि IPL  के 24वें मुकाबिले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 18 ओवर में 145 रनों बना लिए है. पंजाब की जीत लगभग तय है.

ये भी पढ़ें..हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

cricket news in hindidinesh karthikipl 2020ipl 2020 scoreipl scoreKarthikKKRkkr scorekkr vs kxip scorekxipkxip vs kkr scorelatest cricket newsshubhman gill
Comments (0)
Add Comment