भारत बन्द को सफल बनाने में जुटा अंतरराष्ट्रीय किसान परिषद

देश मे चल रहे किसान आंदोलन और किसानों द्वारा आगामी 8 तारीख को भारत बन्द के आह्वान को सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय किसान परिषद जुट गया है।

ये भी पढ़ें..बीच सफर फ्लाइट में यात्रियों को सेक्स ऑफर करती है एयर होस्टेस, जानें क्यों…

इस दौरान परिषद के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता व अवध क्षेत्र के प्रभारी ने प्रतापगढ़ का दौरा किया और किसानों के आंदोलन में जिले के किसानों को सहभागी बनने का आह्वान किया तथा 8 तारीख को किसानों द्वारा आहूत भारत बन्द को सफल बनाने का अनुरोध किया।

8 तारीख को किसानों का भारत बन्द आह्वान

उन्होंने दावा किया कि 8 तारीख को उत्तर प्रदेश का किसान भारत बन्द को पूरी तरह से कामयाब बनाएगा। किसान आज सबसे ज्यादा उपेक्षित है और आत्महत्या करने को मजबूर है क्योंकि उसकी फसल उसे वाजिब मूल्य नही मिल पाता जबकि किसान पूरी तरह से अपनी फसल पर आधारित है, फसल के बूते ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी व्याह तक की जिम्मेदारियां निभाता है।

कानून को वापस लेने के लिए हो रहा आंदोलन 

लेकिन सरकार ने किसान विरोधी कानून बना कर किसानों के साथ छल किया है। किसान विरोधी इस काले कानून के वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आज आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकी बताया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

8 तारीख को किसानों का भारत बन्द आह्वानBharat bandhFarmers call for India on 8thisan agitationकिसान आंदोलनभारत बंद
Comments (0)
Add Comment