पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए भारत करेगा मददःशोएब अख्तर 

स्पोर्ट्स डेस्क — बुधवार को खेले गए मुकाबले में  पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है।

अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकि बचे दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, उसे भारत के ऊपर भी निर्भर होना पड़ेगा। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत पाकिस्तान की मदद करेगा।

दरअसल शोएब ने यह बात यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कही। शोएब ने कहा, ‘पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत उसकी मदद करेगा। भारतीय टीम, इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान के लिए राह आसान करेगा।वहीं’ शोएब ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम और हारिश सोहेल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मोमेंटम पकड़ने में समय लगाता है। उन्हें पहले तीखा बोलकर जगाना पड़ता है। अब वे जाग गए हैं और पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।’

बता दें कि पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट टेबल में फिलहाल छठे स्थान पर है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और उसके 7 प्वाइंट हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम का 7 मैच में 8 प्वॉइंट है। बांग्लादेश की स्थिति भी पाकिस्तान जैसी है, बस वे रनरेट के चलते एक पायदान ऊपर है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश और इंग्लैंड को हरा देती है तो पाकिस्तान के लिए राह आसान हो जाएगी। उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि सेमीफाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Comments (0)
Add Comment