लखनऊ होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडराया संकट,ये है बड़ी वजह

कोरोना के चलते योगी सरकार ने मैच के आयोजन को लेकर खड़े किए हाथ

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में होने वाले (India-South Africa) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोरोना के चलते योगी सरकार ने मैच के आयोजन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं.वहीं लखनऊ के मंडलायुक्त और डीएम का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जांच और बचाव कार्य करने के लिए उनके पास तंत्र नहीं है.

ये भी पढ़ें..लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का मरीज,मचा हड़कंप

यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और लखनऊ के कमिश्नर से 15 मार्च को राजधानी के इकान स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर बात की है. जिसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच (India-South Africa) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि इस पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी से बात नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को झटका, हाटाने होंगे लखनऊ लगे पोस्टर

Comments (0)
Add Comment