अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कल

स्पोर्ट्स डेस्क — साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप का सुपर लीग सेमीफाइनल लाइन-अप तैयार है. मौजूदा चैम्पियन भारत का मुकाबला 4 फरवरी यानी मंगलवार को पाकिस्तान से होगा. भारत ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था.दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच ये बड़ा मुकाबला मंगलवार 4 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 PM बजे से शुरू होगा।

इससे पहले 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 203 रन से हराया था.दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 8 मुकाबले खेले गए जिसमें भारत और पाकिस्तान ने 4-4 मैच जीते.हालांकि टीम इंडिया पाक खिलाफ 8 साल से नहीं हारी. उसे पिछली हार 2010 में मिली थी. तब पाकिस्तान क्वार्टरफाइनल में 2 विकेट से जीता था.

टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह 7वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल हो जाएगी. वह पहली बार साल 2000 में फाइनल में पहुंचा था. तब चैम्पियन बना था. इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना था. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम 5 बार फाइनल में पहुंची. वह 2004 और 2006 मे चैम्पियन बना था. 1988, 2010 और 2014 में उपविजेता बना था.

Comments (0)
Add Comment