श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, रोहित ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से किया बाहर

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में कल यानी 12 मार्च से दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में कल यानी 12 मार्च से दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के लिए भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं यह टेस्ट मैच डे नाइट फॉर्मेट में होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मैच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 222 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को खेलने के मैदान में उतारेंगे।

ये खिलाड़ी कर सकता हैं ओपनिंग:

भारत और श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से मयंक अग्रवाल को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। मयंक अग्रवाल अपनी फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है। अग्रवाल को कल बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से कप्तान रोहित शर्मा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी सम्हालेंगे ये बल्लेबाज:

वहीं दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज हनुमा विहारी नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। दरअसल, हनुमा विहारी मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। क्योंकि हनुमा विहारी के पास कठोर और उछाल भरी पिचों पर खेलने का अनुभव है। इसके अलावा नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इस टेस्ट मैच में कोहली शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 71वीं सेंचुरी पूरी करना चाहेंगे। वहीं इस समय टीम के पास श्रेयस अय्यर जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज है, जो मैदान में चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला में माहिर है। श्रेयस अय्यर मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

 

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

2nd test matchBengaluruIND vs SLIndia vs Sri Lankaplaying 11Rohit sharmaTest match
Comments (0)
Add Comment